Love Shayari in Hindi | Top 10 Sad Quotes           

All types of Sad love shayari and latest new shayari collections are available on this page . you can get status images , profile pictures , whatsapp status images , text messages for share on any social media .  

              



Sad love shayari


तेरे साथ कोई नाराजगी नहीं
बस मैं ही पहले जैसा नहीं रहा

www.mahistatus.com


******

जो लो मुझे पागल समझते है
समझदार है सही समझते है

******

एक मैं हु जो खुद को समझ न सका आज तक
और एक लोग है जो मुझे न जाने क्या क्या समझ लेते है

******

दिल में रहा जो कुछ भी
सब बता देता हु
मेरी आदत है पाने की चाहत में
अक्सर मै  सब गवा देता हु

******

कयामत तक याद करोगे के
किसी ने दिल लगाया था
एक होने की उम्मीद तक नहीं थी 
फिर भी पागलो की तरह तुम्हे चाहा था
www.mahistatus.com

Dil Shayari in Hindi

******

जो उसके साथ काटी
वो थी ज़िंदगी
जो उसके बगैर काट रहा हु
वो है वक़्त

******

उस हस्ती तस्वीर को क्या मालूम
उसको देख कर कितना रोया जाता है
www.mahistatus.com

******

जिंदगी बहतु छोटी है
कही रूठने मनाने में ही न निकल जाये
हम सिर्फ तेरे है
कही ये बात समझाने में न निकल जाये

*****

इन बारिशो से दोस्ती अच्छी नहीं
कच्चा तेरा मकान है
कुछ तो ख्याल कर

******

वो मुझे प्यार करे या ना करे सोच की उच नीच में
मिल गया होगा मेरा पुराना खत अपनी कोई किताब के बीच में

******
दर्द भरी शायरी 

******

भूल गए है चाहने वाले हमें
या फिर यादे भी |
महंगी कर दी है सरकार ने ||

******

काश कोई हम पर भी
इतना प्यार जताती ,,
पीछे से आकर वो
हमारी आँखों को छुपाती ||

******

तस्वीरें लेना भी
जरूरी है जिंदगी में जनाब
आईने गुजरा हुआ वक़्त  नहीं
बताया करते ||

******

वो दौर भी आया सफर में
जब मुझे अपनी पसंद
से भी नफ़रत हुई

******

मैंने थोड़ा सा उजाला
माँगा था जिंदगी में ,,
चाहने वालो ने तो
आग ही लगा दी ||

******

" बेवफा तुम नहीं बदनसीब हम निकले  "

******

जो शिकायत नहीं करते
दर्द उनको भी होता है ||

******

दर्द और भी बढ़ जाता है
जब तुम्हारे होते हुए भी
गैर लोग तसल्ली देते है

******

दिल हार तो देखिये जनाब
जितने वाले से प्यार हो जाएगा

******

मोहब्बत और मौत की
पसंद तो देखो
एक को दिल चाहिए और
दूसरे को धड़कन ||

******
इतनी बेरुखी से पेस आना ठीक है क्या 
यु मुझसे नज़रे चुराना ठीक है क्या 
माना वो दोस्त है तुम्हारा 
मगर हर बार गले लगाना ठीक है क्या 

******
इश्क़ को इश्क़ से मिला कर भी देखा था 
उन्हें अपना बना कर भी देखा था 
और जिसे जाना होता है वो चला ही जाता है 
हमने हर नुस्खा आज़मा कर भी देखा था 

******
आया था एक शख्स मेरा दर्द बाटने 
रुक्सत हुआ तो अपना भी दर्द मुझे दे गया 

******

तुझसे जुदा होके भी जुदा नहीं 
तेर बाद किसी की भी चाह नहीं 
ऐसा दीवानापन सवार था सर पे 
तेरा फरेब मुझे दिखा नहीं 

******

समझ पाते अगर तुम मेरी चाहत को 
तो हम तुमसे नहीं तुम हमसे मोहबत्त करते 

******
Read More.:

Two Line Shayari

Sad Shayari

Hindi Shayari

Dil Shayari


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

ad

ad