2020 Best Sad Shayari with Images in Hindi
On this Article you get all types of Sad Shayari , 2020 Sad Shayari , 2020 Love Shayari , Broken Heart Shayari . you can alos share it on your facebook story , you can also share it on your whatsapp status . I hope all of content on this article you guys realy like .
अच्छा तो नही लगता तुमसे
दूर होकर जीना ,
मगर मजबूर भी तो तुमने
ही किया है ना ...
******
हम तो फूल की तरह
अपनी आदत से बेबस है
तोड़ने वाले को भी
खुशबू की सज़ा देते है
******
वो बिलकुल ठीक थी अपनी जगह
बस हम ही जरूरत से जयादा उम्मीद कर बैठे थे
******
दिल टूटने पर भी जो शख्स
आपसे शिकायत तक न कर सके
तो उकीन मानिये उस शख्स से
ज्यादा मोहबत्त आपको कोई नही कर सकता
******
अपनी एहमियत का अंदाज़ा
तो तभी हो जाता है
जब सेकेण्ड में जवाब देने वाले
घंटे लगाना शुरू कर देते है
कभी गौर तो कर तू अपनी गलतियों पर,
तेरे अपने फैसलों पर तेरी नजरे झुक जाएंगी
******
माना के हम बुरे है सो बुरा होता गया हमारे साथ
पर तुम तो कुछ अच्छा कर जाते मेरे साथ
******
तेरी मर्जी के खिलाफ तुझे
देखना भी गवारा नही
माना कि मै आवारा हूँ
पर इतना भी आवारा नही
******
तुमसे वास्ता न रहा तो क्या हुआ
आज भी Contact List में
कुछ पल ले लिए तुम्हारे नाम पर
उंगलिया थम सी जाती है
******
वक़्त ने कई जख्म भर दिए,
यादे भी अब कम खलती है
पर किताबो पे धुल जमने से
कहानियाँ कहा बदलती है
******







एक टिप्पणी भेजें